अंतर्मन से देना वोट, नहीं किसी से लेना नोट! मतदाताओं को किया गया जागरूक!
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। मंगलवार को सिसवन प्रखंड के विभिन्न गांवों में जीविका दीदियों ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया, जिसका नेतृत्व प्रखंड परियोजना प्रबंधक ने किया। रामगढ़ में गोपाल प्रसाद यादव व किरण देवी के नेतृत्व में जीविका दीदियां मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्न उपाय अपना रही है, जैसे कि मतदान के महत्व को बताने वाले स्लोगन जैसे कर्तव्यों से कोई न रूठे, किसी का वोट कभी न छूटे, अंतर्मन से देना वोट, नहीं किसी से लेना नोट, लोकतंत्र हो तभी महान, सभी करें जहां मतदान,सीवान है तैयार, मतदान करें सब इस बार, पहले मतदान, फिर जलपान, सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो आदि स्लोगनो के नारों के साथ गांव के मोहल्लों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।