सरकारी विद्यालयों में नामांकन को लेकर डीएम ने दिया नया निर्देश!
सभी पंचायतों एवं नगर निकायों के वार्डों में शिक्षा सेवक, जीविका एवं आंगनबाड़ी सेविका के माध्यम से सर्वे कराकर विद्यालय से बाहर वाले बच्चों को चिन्हित कर उनका नामांकन निकटतम विद्यालयों में कराने का दिया निदेश!
सारण (बिहार): सभी सरकारी विद्यालयों में प्रवेशिकोत्सव (विशेष नामांकन अभियान) के तहत विद्यालय से बाहर 6 वर्ष से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों का नामांकन निकटतम विद्यालयों में कराया जाना है। इस अभियान को लेकर आज जिलाधिकारी श्री अमन समीर ने शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक किया। 6-14 वर्ष आयु वर्ग के विद्यालय से बाहर के बच्चों का सर्वे पंचायत वार एवं नगर निकायों में वार्डवार करने का निदेश दिया गया। सभी पंचायतों एवं शहरी वार्डों में सर्वे के लिये शिक्षा सेवक के साथ साथ स्थानीय जीविका एवं आंगनबाड़ी सेविका को पंचायतवार एवं शहरी वार्डवार टैगिंग करने का निदेश दिया गया। इस संबंध में डीपीओ आईसीडीएस तथा डीपीएम जीविका को अपने पदाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ बैठक कर सूची उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया।
टैगिंग के उपरांत प्राधिकृत सर्वे दल 15 दिनों के अंतर्गत संबंधित पंचायत/वार्ड में घर घर जाकर उक्त आयुवर्ग के विद्यालय से बाहर वाले बच्चों को चिन्हित कर सूची तैयार करेंगे। प्रतिदिन किये गए सर्वे को पंजी में तिथिवार संधारित करने का निदेश दिया गया। पंचायतों एवं शहरी वार्डों में महादलित टोलों तथा झुग्गियों में विशेष फोकस देकर सर्वे सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया।
जिला शिक्षा पदाधिकारी को प्रतिदिन सर्वे के प्रगति की समीक्षा करने एवं दैनिक प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का स्पष्ट निदेश दिया गया। सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक पंचायतवार सर्वे दल के साथ बैठक कर विद्यालय से बाहर के चिन्हित बच्चों का नामांकन सुनिश्चित करायेंगे। सभी नामांकित बच्चों की इंट्री ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर सुनिश्चित कराने को कहा गया। शिक्षा सेवकों के माध्यम से सभी अभिभावकों को उनके बच्चों का नामांकन विद्यालय में कराने हेतु प्रेरित करने को कहा गया। बैठक में उपविकास आयुक्त, जिला शिक्षा पदाधिकारी, शिक्षा विभाग के सभी डीपीओ एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी उपस्थित थे।