सिवान पॉलिटेक्निक के दूसरे छात्र का शव बरामद! सरयू नदी में स्नान के दौरान हुई थी डूब कर मौत!

///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): सिसवन थाना क्षेत्र के सिसवन में प्रवाहित सरयू नदी में राजकीय पालटेक्निक कॉलेज के छात्र का शव बरामद कर लिया गया। बरामद शव की पहचान जहानाबाद जिले के रोशन कुमार रूप में की गई है। वह बावन डीह गांव स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में द्वितीय वर्ष का छात्र था।स्थानीय गोताखोरों ने उसके शव को सिसवन के काठिया बाबा स्थान के करीब से बरामद किया। पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया। सिसवन थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि इस मामले में सिसवन थाने में यूडी केस दर्ज किया गया है।
बता दें कि कल रविवार को सिसवन थाना के सिसवन सरयू नदी में स्नान करने के दौरान दो युवक डूब गए, जबकि उनके पांच अन्य साथियों को बचा लिया गया है। चैनपुर थाना के बावनडीह गांव स्थित राजकीय पालटेक्निक कॉलेज के सात छात्र रविवार की सुबह सरयू नदी में स्नान करने आये व सिसवन थाने के सामने सरयू तट पर स्नान कर रहे थे। तभी सुजीत कुमार व रौशन कुमार गहरे पानी में डूबने लगे। साथियों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया, लेकिन वे सफल नहीं हो सके। तब दोस्तों ने इसकी सूचना थाने को दी। स्थानीय गोताखोरों के काफी प्रयास के बाद सुजीत के शव को बरामद कर लिया गया, जबकि लापता रौशन की खोजबीन की जा रही थी। सिसवन थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि सबसे पहले गोरोयकोठी के देवेन्द्र प्रसाद के पुत्र सुजीत कुमार की डूबने से रविवार को मौत हो चुकी थी व उनका शव बरामद कर लिया गया था। परिजनों को सूचना दे दी गई है।