चूल्हे की एक चिंगारी ने घर को जला कर किया राख!
सिवान (बिहार): हसनपुरा प्रखंड एमएच नगर थाना क्षेत्र के भीखपुर भगवानपुर गांव में चूल्हे से निकली चिंगारी से घर के अंदर रखे हजारों की संपति जल कर राख हो गए हैं। आग लगी की घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रविवार को भीखपुर भगवानपुर निवासी मीना देवी पति अचलदेव साह के घर में खाना बनाने के दौरान चूल्हे से निकली चिंगारी से पास में रखे जलावन में आग पकड़ लिया। आग की लपटे तेज होने के कारण घर के अंदर रखे चौकी, बिछावन, बर्तन, जमीन का कागजात, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, जन्म प्रमाण पत्र, खाने का राशन, शैक्षणिक प्रमाण पत्र के अलावे अन्य कीमती सामान जल कर राख हो गए।