सोमवती अमावस्या के अवसर पर महिलाओं ने पीपल की पूजा!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: सोमवती अमावस्या पर्व के अवसर पर मांझी के प्रसिद्ध राम घाट पर पूजा-अर्चना के लिए सोमवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगीं रही। अहले सुबह से ही महिलाएं मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए पहुँच रही थी। महिलाओं ने पीपल वृक्ष की पूजा अर्चना कर तथा उसके तना में 108 बार सुत लपेटकर अपने परिवार की सुख, शांति व समृद्धि के साथ ही पति व पुत्र के दीर्घायु की कामना की। बताया जाता है कि शास्त्रों में सोमवती अमावस्या का हिन्दू धर्म मे विशेष महत्व होता है।