चिड़िया ने खेत मे लगाई आग! पल भर में गेहूं की खड़ी फ़सल राख!
सिवान (बिहार): हसनपुरा प्रखंड क्षेत्र के डीबी व मेरही चवर मे गुरुवार को बिजली की चिंगारी गिरने से गेहूं के खड़ी फ़सल मे आग लग गई। आग लगने से डीबी व मेरही के किसानो का गेहूं फ़सल जलकर राख हो गया। इस दौरान गेहूं काट रहे किसान ने बताया कि खेत के उपर से 33 केविए के तार गया हुआ है। उसी तार पर चिड़िया बैठी जो तार के स्पर्श मे आई और चिंगारी उड़ कर गेहूं के खड़ी फ़सल पर गिर गई। देखते ही देखते आग गेहूं के फ़सल को अपने आगोश मे ले लिया और धु धु कर जलने लगा। ग्रामीण व किसान लगातार बुझाने के प्रयास मे लगे। बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया जा सका।