सिसवन में हुई एनडीए कार्यकर्ताओं की बैठक!
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखण्ड के मधवापुर में एनडीए कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता भाजपा मंडल पूर्वी के अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी व संचालन प्रखंड जदयू अध्यक्ष सत्येन्द्र भारती ने की। इस मौके पर एनडीए के कार्यकर्ताओं व नेताओं ने सीवान लोकसभा क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार प्रसार करने व रिकार्ड मतों से जीत दिलवाने के लिए एकजुटता से कार्य करने पर बल दिया। वक्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास कार्यक्रम को जन जन तक पहुंचाने की बात कही। वहीं उक्त बैठक में रवीश सिंह, संतोष तिवारी, रघुनाथ राम, आभा सिंह ,पप्पू पटेल,बब्लू सिंह, शंकर जी गिरि ,अवधेश यादव, राजकुमार माली, कमलेश सिंह, कमेंद्र सिंह, धर्मेंद्र साह विधायक कर्ण जीत सिंह उर्फ ब्यास सिंह, रमेश सिंह कुशवाहा, अजय सिंह, संजय पांडेय, चन्द्रकेतु सिंह आदि ने भी अपने विचार रखें।