45 लीटर देशी शराब जप्त, तस्कर फरार!
सिवान (बिहार): सिसवन थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए किशुनबारी गांव से 45 लीटर देशी शराब जप्त किया है, जबकि धंधेबाज भागने में सफल रहा। पुलिस ने इस मामले में किशुनबारी गांव निवासी सत्य प्रकाश राय को नामजद किया है। आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। यह जानकारी सिसवन थाना अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने दी।