Brezza कार में मिला 361 लीटर विदेशी शराब! मचा हड़कंप!
सारण (बिहार): सारण पुलिस द्वारा ज़िले में अवैध शराब का सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, शराब तस्करों एवं शराब कारोबारियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को रिविलगंज थाना के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर रिविलगंज बाज़ार से एक ब्रेजा कार से कुल- 361.170 लीटर विदेशी शराब जप्त किया गया है। इस संबंध में रिविलगंज थाना काण्ड- 74/24, दिनांक- 16.03.2024, धारा-30 (a) बिहार मद्दनिषेध एवं उत्पाद अधि० दर्ज कर घटना में संलिप्त शराब कारोबारियों की गिरफ़्तारी हेतु अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान पुलिस टीम में थानाध्यक्ष के साथ पु०अ०नि० हरिशंकर गोस्वामी एवं थाना के अन्य कर्मी भी मौजूद रहे।