कटिहार सदर अस्पताल में कई सारे एंबुलेंस रहने के बावजूद मरीज को नहीं मिला एम्बुलेंस, मरीज के परिजन अस्पताल प्रशासन के रवैया से नाखुश!
/// जगत दर्शन न्यूज
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: सेमापुर से रविवार की सुबह एक बुजुर्ग मरीज को इलाज के लिए सदर अस्पताल कटिहार में भर्ती कराया गया था। जहां अस्पताल में मौजूद डॉक्टर के द्वारा मरीज की जांच की गई। जांच करने के बाद मरीज की हालत गंभीर देखते हुए पटना हायर सेंटर रेफर किया। बुजुर्ग मरीज के ब्रेन में पानी जमा हो गया था। जिसके कारण उन्हें पैरालाइज भी हो सकता है। फिलहाल यह पहला स्टेट पैरालाइज का है। अगर समय पर इसका इलाज हो जाए तो बुजुर्ग को पैरालाइज से बचाया जा सकता। डॉक्टर के द्वारा रेफर का कागज मरीज के परिजनों को दिया गया। लेकिन जब सरकारी एंबुलेंस लेने के लिए मरीज के परिजन पहुंचे तो उन्हें एंबुलेंस नहीं मिला। मरीज के परिजन इस समस्या को लेकर अस्पताल उपाधीक्षक के पास पहुंचे। जहां उन्हें कहा गया कि 2 घंटे बाद उन्हें एंबुलेंस दिया जाएगा। जबकि अस्पताल परिसर में कई सारे एम्बुलेंस मौजूद था। लेकिन एम्बुलेंस को चलाकर पटना ले जाने वाले चालक ही लापता थे। जिसके कारण मरीज के परिजनों को एंबुलेंस नहीं मिला। एंबुलेंस नहीं मिलने पर मरीज के परिजनों ने जमकर हंगामा मचाया। वहीं परिजनों के द्वारा मीडिया की समक्ष अपने परेशानियों को रखा।