जोगिरा सा रा रा...... गोबरहीं में जीवंत हुआ होरी!!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी प्रखंड के गोबरही पंचायत के साधपुर, गढवा, चन्दऊपर और गोबरही टोला में आज धूम धाम से होली मनाई गई। इस दौरान लोगों ने रंग और अबीर गुलाल लगा और एक दूसरे को गले लगा कर शुभकामनाएं दी। वहीं बिहार की परंपरा में होरी गीत भी हुआ जीवंत। गोबरही गांव में लाल बाबू सिंह के निजी आवास पर होली की पारंपरिक गीत के साथ नृत्य देख कर सबके चेहरे खिल गए। पारंपरिक गीत गाकर लोगों ने भरपूर आंनद भी उठाया। उक्त मौके पर प्रसिद्ध व्यास अमरेश सिंह के साथ माधव सिंह, डां संजीव कुमार, मनोज सिंह, दूधनाथ यादव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।