पशुओं के बांझपन से बचाव को लेकर लगा कैंप!
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के भागर पंचायत के भागर पंचायत भवन पर पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग बिहार सरकार द्वारा आत्मनिर्भर बिहार के सात निश्चय 2 के अंतर्गत शनिवार को एकदिवसीय पशु बाँझपन निवारण शिविर का आयोजन डॉक्टर डॉ मनीष कुमार मुखर्जी के नेतृत्व में आयोजीत किया गया। जिसमें पशुओं के बाँझपन से कैसे बचाव किया जाए इसको लेकर विस्तृत जानकारी दी गई। वहीं किसानों को पशुओं में होने वाले अन्य बीमारियों से बचाव को लेकर भी उनके द्वारा जानकारी दी गई।इस दौरान लगभग 200 पशुओं का मुफ्त में इलाज किया गया तथा उपस्थित किसानों के बीच में बीच दवा का भी वितरण किया गया।आयोजित शिविर में पहुंचे भागर पंचायत के मुखिया मुन्ना कुमार पासवान ने किसानों को संबोधित करते हुए कहां की सरकार द्वारा अभी पशुपालकों को जिस तरह से सहयोग मिल रहा है यह बहुत ही सराहनीय कदम है और इससे किसानों को पशुपालन करने में काफी सहयोग मिलेगा ।मौके पर प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय के डॉक्टर तथा दर्जनों की संख्या में किसान उपस्थित रहे।