अब यात्रा होगी आसान! भीड़भाड़ में रेलवे ने बढ़ा दी ट्रेन!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह:गोरखपुर रेल प्रशासन द्वारा होली त्यौहार के उपरान्त यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए निम्न विशेष गाड़ियों का संचलन एक-एक फेरे के लिए निम्नवत किया जायेगा।
05575 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी 01 अप्रैल, 2024 को सहरसा से 09.30 बजे प्रस्थान कर सिमरी बख्तियारपुर से 09.47 बजे, खगड़िया से 10.47 बजे, बेगूसराय से 11.27 बजे, बरौनी से 11.45 बजे, हाजीपुर से 13.35 बजे, छपरा से 15.20 बजे, गोरखपुर से 18.10 बजे, बस्ती से 19.07 बजे, गोंडा से 20.12 बजे, सीतापुर से 22.10 बजे, दूसरे दिन मुरादाबाद से 02.10 बजे तथा ग़जियाबाद से 04.30 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 06.30 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 05576 आनन्द विहार टर्मिनल-सहरसा विशेष गाड़ी 02 अप्रैल, 2024 को आनन्द विहार टर्मिनल से 09.30 बजे प्रस्थान कर ग़जियाबाद से 10.35 बजे, मुरादाबाद से 13.10 बजे, सीतापुर से 16.00 बजे, गोंडा से 18.02 बजे, बस्ती से 19.07 बजे, गोरखपुर से 20.40 बजे, छपरा से 23.20 बजे, दूसरे दिन हाजीपुर से 01.05 बजे, बरौनी से 03.10 बजे, बेगूसराय से 03.40 बजे, खगड़िया से 04.22 बजे तथा सिमरी बख्तियारपुर से 05.30 बजे छूटकर सहरसा 06.30 बजे पहुंचेगी। इस गाड़ी में एस.एल.आर. के 02, शयनयान श्रेणी के 20 तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 23 कोच लगाये जायेंगे।
05585 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी 03 अप्रैल, 2024 को सहरसा से 09.30 बजे प्रस्थान कर सिमरी बख्तियारपुर से 09.47 बजे, खगड़िया से 10.47 बजे, बेगूसराय से 11.27 बजे, बरौनी से 11.45 बजे, हाजीपुर से 13.35 बजे, छपरा से 15.20 बजे, गोरखपुर से 18.10 बजे, बस्ती से 19.07 बजे, गोंडा से 20.12 बजे, सीतापुर से 22.10 बजे, दूसरे दिन मुरादाबाद से 02.10 बजे तथा ग़जियाबाद से 04.30 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 05.15 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 05586 आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा विशेष गाड़ी का 04 अप्रैल, 2024 को आनन्द विहार टर्मिनल से 09.30 बजे प्रस्थान कर ग़जियाबाद से 10.35 बजे, मुरादाबाद से 13.10 बजे, सीतापुर से 16.00 बजे, गोंडा से 18.02 बजे, बस्ती से 19.07 बजे, गोरखपुर से 20.40 बजे, छपरा से 23.20 बजे, दूसरे दिन हाजीपुर से 01.05 बजे, बरौनी से 03.10 बजे, बेगूसराय से 03.40 बजे, खगड़िया से 04.22 बजे तथा सिमरी बख्तियारपुर से 05.30 बजे छूटकर सहरसा 06.30 बजे पहुंचेगी। इस गाड़ी में एस.एल.आर. के 02 तथा सामान्य श्रेणी के 19 कोच सहित कुल 21 कोच लगाये जायेंगे।
05531 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी 03 अप्रैल, 2024 को रक्सौल से 22.25 बजे प्रस्थान कर सगौली से 22.55 बजे, बेतियां से 23.22 बजे, नरकटियागंज से 23.55 बजे, दूसरे दिन बगहा से 00.42 बजे, गोरखपुर से 04.00 बजे, बस्ती से 05.02 बजे, गोंडा से 06.32 बजे, सीतापुर से 08.40 बजे, मुरादाबाद से 15.10 बजे तथा गाजियाबाद से 17.05 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 18.00 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 05532 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल विशेष गाड़ी 04 अप्रैल, 2024 को आनन्द विहार टर्मिनस से 20.00 बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद से 20.40 बजे, मुरादाबाद से 22.50 बजे, दूसरे दिन सीतापुर से 05.30 बजे, गोंडा से 06.32 बजे, बस्ती से 07.32 बजे, गोरखपुर से 08.40 बजे, बगहा से 11.24 बजे, नरकटियागंज से 12.12 बजे, बेतिया से 12.46 बजे तथा सगौली से 13.12 बजे छूटकर रक्सौल 14.30 बजे पहुंचेगी। इस गाड़ी में एस.एल.आर.डी. के 02, सामान्य श्रेणी के 05, शयनयान श्रेणी के 08, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 18 कोच लगाये जायेंगे।
05561 समस्तीपुर-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी 02 अप्रैल, 2024 को समस्तीपुर से 19.45 बजे प्रस्थान कर दरभंगा से 20.50 बजे, सीतामढ़ी से 22.15 बजे, बैरगनिया से 22.47 बजे, रक्सौल से 23.55 बजे, दूसरे दिन नरकटियागंज से 00.55 बजे, गोरखपुर से 04.25 बजे, बस्ती से 05.22 बजे, गोंडा से 06.27 बजे, सीतापुर से 09.40 बजे, मुरादाबाद से 13.55 बजे तथा गाजियाबाद से 16.35 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 17.30 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 05562 आनन्द विहार टर्मिनस-समस्तीपुर विशेष गाड़ी 03 अप्रैल, 2024 को आनन्द विहार टर्मिनस से 20.30 बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद से 21.55 बजे, दूसरे दिन मुरादाबाद से 00.15 बजे, सीतापुर से 04.30 बजे, गोंडा से 07.12 बजे, बस्ती से 08.17 बजे, गोरखपुर से 09.30 बजे, नरकटियागंज से 13.40 बजे, रक्सौल से 14.35 बजे, बैरगनिया से 16.02 बजे, सीतामढ़ी से 17.05 बजे तथा दरभंगा से 18.20 छूटकर समस्तीपुर 20.00 बजे पहुंचेगी। इस गाड़ी में एस.एल.आर. के 02, शयनयान श्रेणी के 18 कोच सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।