जनसुराज जन संवाद में बिहार में बदलाव की बताई गई जरूरत!
सारण (बिहार): सारण जिला जनसुराज अभियान चला गांव की ओर कार्यक्रम में आज जलालपुर प्रखण्ड के सवरी पंचायत के पतीला गांव में एक जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता दिलीप राम ने व मंच संचालन रमेश गिरी ने किया। इस दौरान उपस्थित जनसुराजियों में अभियान के जिला संयोजक ब्रजेन्द्र कु सिंह (मुन्ना भवानी), सारन जिला उपाध्यक्ष बच्चा राय, जिला आभियान के नेता जनाब खुर्शिद नैयर और नीरज तिवारी ने भी सभा को संबोधित किया। इसी दौरान पंचायत संयोजक तथा 25 सदस्य कमेटी का भी गठन हुआ। कार्यक्रम में स्थानीय नेताओं ने ग्रामीणों के साथ आम समस्याओं पर विस्तार से चर्चा किया। वहीं नेताओं ने स्थानीय जनता से संवाद करते हुए कहा कि अब बिहार में बदलाव अति आवश्यक है। इसके लिए जातपात, धर्म संप्रदाय से ऊपर उठ कर मतदान करना होगा। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन पवन राम ने किया। इस दौरान सैकड़ो संख्या में स्थानीय ग्रामीण की उपस्थित रहे।