अमनदीप यादव ने प्रथम प्रयास में कुरुक्षेत्र गुरुकुल स्कूल प्रवेश परीक्षा में पाई सफलता!
सारण (बिहार): छपरा के तेलपा बस स्टैंड निवासी शैलेंद्र प्रसाद यादव व संगीता देवी के पुत्र अमनदीप यादव ने अपना लोहा मनवाते हुए कुरुक्षेत्र स्कूल प्रवेश परीक्षा 2024 में कुल 3000 बच्चो में 3रा रैंक हासिल कर क्षेत्र का नाम रौशन किया है। यह पांचवी कक्षा में संस्कार वैली स्कूल छपरा का विद्यार्थी है। इस प्रवेश परीक्षा का परिणाम आने तथा उत्तीर्ण की सूचना प्राप्त होते ही पूरे घर और विद्यालय के साथ साथ क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ उठी। सभी में उत्साह का एक नया रंग देखने को मिला। विद्यालय की प्राचार्या जोगीता मित्रा ने प्रतिभाशाली उत्तीर्ण छात्र को अपना शुभाशीष प्रदान करते हुए कहा कि अमनदीप ने प्रारम्भ काल से ही अपनी शिक्षा को प्राथमिकता दिया है। यदि इंसान दृढसंकल्पित हो तो निश्चय ही वह सफलता प्राप्त कर सकता है, जिसका जीता-जागता उदाहरण अमनदीप हैं।
वहीं विद्यालय के निदेशक सुमित चंद गोठिया ने भी इस हर्षित बेला में अपने प्रशंसित शब्दों में कहा कि उत्तीर्ण बच्चा उन सभी बच्चों के लिए एक मिशाल है जो अपने भविष्य के सुनहरे सपनों को लिए अध्ययनरत हैं। आज की तारीख में लड़के-लड़कियां सभी प्रत्येक क्षेत्र में आगे हैं, बस जरूरत है सही दिशा और मार्ग-दर्शन की, जो उसे अपने परिवार और शिक्षकगणों से बखूबी प्राप्त हो सकता है।