दरवाजे से अज्ञात अपराधियों ने की बाइक चोरी! जांच पड़ताल शुरू!
सिवान (बिहार): रघुनाथपुर थाना क्षेत्र अमवारी गाँव निवासी प्रदीप कुमार के दिए आवेदन पर पुलिस द्वारा प्राथमिक की दर्ज कर ली गई है। थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर विजय कुमार चौधरी ने बताया कि प्रदीप के दरवाजे से अज्ञात अपराधियों ने विगत दिनों में बाइक चोरी किया था, जिसका बाइक नंबर बी आर 29 ए ई 5608 की चोरी में कांड 72/24 के तहत अज्ञात अपराधी पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस मामले को लेकर टीम गठित का जांच पड़ताल शुरू कर दी है।