हड़कंप! बेऊर जेल से आया डबल मर्डर का आरोपी पीएमसीएच से फरार!

///जगत दर्शन न्यूज
पटना (बिहार): पटना के बेऊर जेल से PMCH में इलाज कराने पहुंचा एक कैदी अस्पताल से फरार हो गया है, जिससे पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। बताया जाता है कि फरार हुए कैदी का नाम अभिषेक उर्फ छोटू है, जो दानापुर के तकिया पर का निवासी है। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक 8 दिसंबर 2022 को जानीपुर थाना बाजार में मुन्ना प्रसाद और लवकुश गुप्ता दोनों भाइयों को वह गोलियों से भून दिया गया था। इस वारदात में अभिषेक कुमार का भी नाम सामने आया था, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।
इधर, 9 मार्च की रात अचानक से अभिषेक उर्फ छोटू की तबीयत अचानक से खराब हो गयी। तेज बुखार और सीने में दर्द की शिकायत के बाद उसे इलाज के लिए PMCH लाया गया था, जहां वह आज सुरक्षाकर्मियों को चकमा देते हुए मौके से फरार हो गया है।