टिकट बंटवारे में आई अड़चन!
"दुनिया छोड़ देंगे, पूर्णिया नहीं छोड़ेंगे!" पप्पू यादव
/// जगत दर्शन न्यूज
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: पूर्णिया लोकसभा सीट पर सियासी घमासान मचा हुआ है। जदयू छोड़ राजद में आईं बीमा भारती को लोकसभा चुनाव का टिकट मिल गया है। लालू यादव ने खुद बीमा को पार्टी का सिंबल दिया है। इस सबके बीच अब पप्पू यादव को तगड़ा झटका लगा है। एक निजी कार्यक्रम के दौरान कटिहार पहुंचे पप्पू यादव ने कहां की दुनिया छोड़ देंगे, पूर्णिया नहीं छोड़ेंगे, पूर्णिया से नहीं लड़ना आत्महत्या के बराबर है। पिछले एक सप्ताह से बहुत परेशान हो चुका हूँ। अब कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को फैसला लेने की जरूरत है।
बता दे पप्पू यादव ने पिछले दिनों ही अपनी जन अधिकार पार्टी का कांग्रेस में विलय किया था। उन्होंने साफ कर दिया था कि वह महागठबंधन के प्रत्याशी के रूप में पूर्णिया लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। वे शुरुआत से ही इस सीट पर अपनी दावेदारी पेश करते आ रहे हैं।