पत्रकार की कार चोरों ने दिन दहाड़े आंखो के सामने से उड़ाया।
सारण (बिहार): जलालपुरप्रखंड के डिजिटल मीडिया व सारण वाणी के चर्चित पत्रकार राजेश कुमार तिवारी की अल्टो कार चोरों ने नाटक किया ढंग से दिनदहाड़े उड़ा दिया। यह घटना मंगलवार की सुबह 9.30 बजे की है।
घटना के बारे में जानकारी देते हुए पत्रकार राजेश तिवारी ने बताया कि उनकी मारुति की ऑल्टो एलएक्सआई कार जिसका निबंधन संख्या बी आर 1 ए सी 7169 है, चोरों ने टेस्ट ड्राईव के नाम पर दिन दहाड़े प्रशासन को ठेंगा दिखाते हुए उड़ा लिया। पत्रकार राजेश तिवारी ने बताया कि उन्होंने अपनी कार को सर्विसिंग के लिए दो दिन पूर्व जलालपुर पेट्रोल पंप के पास स्थित शांतनु शर्मा के गैराज में दिया था। ऐसे ही जब वे वहां आज सर्विसिंग गाड़ी लेने के लिए गए तो गेराज मलिक शांतनु शर्मा द्वारा बताया गया कि उनकी गाड़ी खरीदने के लिए दो युवक बाइक से आए हुए है। वहीं बात चीत के क्रम में गाड़ी का दाम तय हुआ। जिससे राजी खुशी से उनमे से एक टेस्ट ड्राइव के लिए छपरा की ओर लेकर चला गया तो दूसरा दूसरा ए टी एम से पैसा निकालने के लिए बाईक से गया। वे वहीं पर बैठ कर गाड़ी का इंतजार करने लगे। लेकिन घंटा भर इंतजार करने के बाद भी वे उनकी गाड़ी लेकर के नहीं आए। उन्होंने बताया कि बाद मे बाईक से छपरा की ओर पीछा भी किया, लेकिन गाड़ी कहीं नही दिखी। इस संबंध में उन्होंने जलालपुर थाना में एक आवेदन दिया है, जिसमे दो अज्ञात युवको को नामजद कर पुलिस से उचित कार्रवाई कर गाड़ी बरामद करने का अनुरोध किया है।