नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ के लिए निकला भव्य कलश यात्रा!
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के चैनपुर मुबारकपुर गांव में मां मंगला भवानी के प्रांगण में होने वाले नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ के लिए मंगलवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश लिए कन्याओं ने क्षेत्र की परिक्रमा कर विश्व कल्याण की कामना की।गांव स्थित प्राचीन मां मंगाला भवानी मंदिर परिसर में नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ का आयोजन किया गया है। सुबह आठ बजे मंदिर परिसर से निकली कलश यात्रा मुबारकपुर गांव, चैनपुर, मोरवन, भगवानपुर, घुरघाट, चांदपुर, सिसवन होते हुए सरयू नदी तट पर पहुंची, वहां आचार्य सुजीत तिवारी की मौजूदगी में जल भरा गया। यहां से यात्रा पुन: मंदिर परिसर में पहुंची। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश की स्थापना हुई।यज्ञ समिति के रमेश तिवारी, महेश तिवारी, नरायण प्रसाद, हरेंद्र प्रसाद मौजूद रहे।इस दौरान कलशयात्रा मे शामिल श्रधालुओं के लिए जगह जगह पेयजल की व्यवस्था की गई थी।वहीं चैनपुर एवं सिसवन थाना पुलिस सुरक्षा व्यवस्था में लगी हुई थी।अयोध्या से आई कुमारी कनकेश्वरी जी के द्वारा रामकथा सुनाया जाएगा।रात्रि में कलाकारों को द्वारा रामलीला एवं रासलीला प्रस्तुत किया जाएगा।