आंगनबाड़ी सेविकाओं ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान!
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): हसनपुरा प्रखंड में मतदाता जागरुकता अभियान के तहत प्रखंड के संबंधित आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया, जहाँ मंगलवार को सेविकाओं ने रंगोली बना कर व भाषण का आयोजन कर मतदाताओं को जागरूक किया।
इस दौरान सीडीपीओ कुमारी उषा सिंह ने बताया कि आंगनबाड़ी सेविकाओं ने मंगलवार को केंद्रों पर रंगोली उकेर कर व भाषण का आयोजन कर मतदाओं को जागरुक किया। मौके पर महिला पर्यवेक्षिका कुमारी पुष्पा, आशा कुमारी, कुमारी नीलम सिंह सहित सेविका/सहायिका के अलावे अन्य उपस्थित थे।