अब भी रहे डॉ. हरिचरण शर्मा! क्षेत्र में शोक!
सारण (बिहार): नसीरा पंचायत के पूर्व बीडीसी व वर्तमान पंच चमरहियां गांव निवासी 61 वर्षीय डॉ. हरिचरण शर्मा का शुक्रवार की सुबह निधन हो गया। बताया जाता है कि सुबह में शौच से आने के बाद उनकी तबियत अचानक बिगड़ गई। उसके बाद परिजन आनन- फानन में वाहन से लेकर ईलाज के लिए छपरा जा हीं रहे थे कि रास्ते में उनकी मौत हो गई। डॉ. हरिचरण शर्मा के असामयिक निधन से उनके परिवार में मातम छा गया है। पत्नी मंजू देवी समेत परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है। उनके शव का दाह-संस्कार रिविलगंज के सेमरिया श्मशान घाट पर किया गया। जहां उनके ज्येष्ठ पुत्र सुनील शर्मा ने मुखाग्नि दी। घाट पर उनके द्वितीय पुत्र अंकित शर्मा समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। सबसे छोटा पुत्र अभिनंदन शर्मा फिलहाल बाहर है। एक पुत्र के अलावें स्व. शर्मा की तीन पुत्रियों की शादी हो चुकी है। एक सप्ताह पहले हीं उनके दूसरे पुत्र की शादी की तिथि तय हुई है। समाजिक गतिविधियों में हमेशा सक्रिय रहने वाले व हँसमुख स्वभाव के धनी हरिचरण शर्मा के निधन पर मुखिया पति उदय सागर राम, ओमप्रकाश कुशवाहा, दिनेश पांडेय, पैक्स अध्यक्ष धर्मनाथ सिंह, संजय सिंह, अशोक ओझा, सरोज सिंह, विद्या सिंह, बीडीसी पति रामनाथ मांझी, सूरज साह, रमेश चौरसिया, रामचंद्र प्रसाद, नरेंद्र सिंह, ब्रह्मदेव प्रसाद, बीरेन्द्र ठाकुर, नंदलाल ठाकुर, रमाशंकर सिंह, भूखल सिंह समेत बड़ी संख्या में लोगों ने शोक प्रकट किया है।