सड़क दुर्घटना में घायल की इलाज के दौरान मौत!

///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): हसनपुरा प्रखंड कर एमएच नगर थाना क्षेत्र के तेलकथू निवासी योगेंद्र यादव की 22 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार यादव की सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। वही मृतक की घर से रुक-रुककर रोने बिलखने की आवाजे आ रही थी। वही दो माह पूर्व मृतक के बड़े भाई की बीमारी में हुई मौत की घटना के बाद छोटे भाई राकेश की भी सड़क हादसे में मौत के बाद घर का चिराग बूझ गया। अब घर में माता-पिता सहित चार बहनें जिसमें तीन बहनों की शादी हो चुकी है।