कटिहार की बहू ने जिले का नाम किया रौशन, इंटरनेशनल ब्राइडल शो की बनी विजेता!
/// जगत दर्शन न्यूज
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: दुल्हन की तरह सज-धज कर स्टेज पर भारतीय सभ्यता को प्रदर्शित करते बिहार की बेटियों ने पटना के इंटरनेशनल ब्राइडल शो में अपनी प्रतिभा दिखाई। इस कंपटीशन में बिहार के 22 जिले कि महिलाओं ने भाग लिया। 22 जिलों के प्रतिभागियों में कटिहार की रोजी यादव ने अव्वल स्थान पाया है। इस कंपटीशन में जीत हासिल करने वाली रोजी यादव जब अपने घर कटिहार पहुंची तो जिले के लोगों ने उनका स्वागत करते हुए उन्हें बधाई दी। बरमसिया की बहू रोजी यादव कहती है कि वह एक हाउसवाइफ है। लेकिन पति और परिवार वालों के सपोर्ट से उन्होंने ऐसे कंपटीशन में भाग लिया। जिसमें उन्हें सफलता मिली। हालांकि इससे पहले मिस बिहार के कंपटीशन में भी, हाथ आजमाया था। लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। अब इस इंटरनेशनल ब्राइडल शो के जरिए इससे जुड़े अन्य कंपटीशन में भाग लेकर जिले का नाम रोशन करने का जज्बा है। वही उनके पति राहुल यादव कहते हैं कि उनका परिवार पुराने ख्यालात के बजाय नए हालात के साथ आगे बढ़ रहे हैं। यही कारण है कि रोजी को उनके फील्ड में सपोर्ट कर रहे हैं। बधाई देने आए निगम पार्षद पति चंद्रशेखर यादव कहते हैं कि बरमसिया की बहू ने जिले का नाम रोशन किया है और वह चाहते हैं कि जिले की बेटी और बहू ऐसे ही जिले का नाम रोशन करने में भागीदार बने। निश्चित तौर पर समाज के ताना-बाना के बीच बहू का नाम रोशन होने से समाज को भी एक सिख मिलती है।