विधानसभा के पूर्व प्रत्यासी की पत्नी का निधन! जनाजे में हुए सैकड़ो लोग!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: जलालपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्यासी कलीमुल्लाह खान की पत्नी सरफून निशा उम्र 80 वर्ष का मंगलवार को निधन हो गया। बुधवार को उनके नमाजे जनाजा मांझी के गुर्दाहाँ कब्रिस्तान में रिमझिम बारिश के बावजूद सैकड़ों ग्रामीण शामिल हुए। जनाजे में शामिल होने वालों में आबिद रजा खान, जावेद रजा खान, अख्तर रजा, शाहिद रजा, मुशाहिद रजा और अकरम रजा के अलावा जाहिद हुसैन खान, खुर्शीद आलम, साबिर खान, हसनुद्दीन खान, मोहम्मद अली कादरी, नियाज़ अहमद, बदरे आलम खां, बच्चा खान, हाफिज नसीम साहब, हाफिज शमीम साहब तथा रियाज कादरी आदि शामिल हुए। जनाजे की नमाज गुर्दाहा खुर्द के इमाम जनाब हाफिज जौहर अली साहब ने पढ़ाई।