सांसद सिग्रीवाल ने किया अटल घाट का शिलान्यास! राम घाट का होगा भव्य व आकर्षक विस्तार!
/// जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: माँझी के प्रसिद्ध रामघाट पर नमामि गंगे परियोजना के तहत 12 करोड़ की लागत से प्रस्तावित अटल घाट का महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने विधिवत कार्यारम्भ किया। इस अवसर पर आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए सांसद ने कहा कि 36 मीटर लम्बा तथा 16 मीटर चौड़ा माँझी का अटल घाट सारण के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि अगले चरण में इस घाट को और पुरब की तरफ जयप्रभा सेतु के समीप तक विस्तारित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राम घाट पर हाई मास्क लाइट से सुसज्जित अटल स्मृति भवन, पुलिस चौकी, शौचालय, चेंजिग रूम, फुटपाथ तथा पार्क व सड़क के अलावा माँझी चट्टी के समीप प्रवेश द्वार का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि घाट पर रैम्प भी लगाया जाएगा ताकि बृद्ध व बीमार श्रद्धालुओं को घाट तक पहुँचने में असुविधा न हो।
उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी की सरकार हर क्षेत्र में विकास की गारंटी है। उन्होंने कहा कि माँझी के रामघाट को राष्ट्रीय जलमार्ग प्राधिकरण संख्या 40 से जोड़ दिया गया है। आने वाले दिनों में यह घाट सारण के विकास का मानक बनेगा। समारोह के दौरान कार्यकर्ताओं की शिकायत पर उन्होंने वाराणसी के डीआरएम को फोन कर कहा कि नमामि गंगे परियोजना स्थल पर ब्यवधान उतपन्न कर तोड़फोड़ करने वाले बलिया रेलवे के आईओडब्ल्यू पर अनुशासनिक कार्रवाई की जाय। समारोह में संत रामप्रिय दास व संत रामसेवक दास के अलावा भाजपा नेता हेम नारायण सिंह, धर्मेन्द्र सिंह समाज, प्रो जनार्दन सिंह, प्रमोद सीग्रीवाल, रमाशंकर मिश्र शांडिल्य, अमरजीत सिंह, मकेश्वर सिंह, मनोज पाण्डेय, प्रो रघुनाथ ओझा, रंजन शर्मा, मुकेश सिंह, प्रशांत ओझा, निशांत सिंह, तथा अंकित कुमार सिंह सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता आदि मौजूद थे। समारोह का संचालन बबलू शर्मा ने किया।