सिवान लोकसभा के एनडीए प्रत्याशी विजयलक्ष्मी का तरैया में हुआ भव्य स्वागत!
सिवान (बिहार): तरैया प्रखंड के तरैया बाजार स्थिति शिव मार्केट के समीप अमनौर रोड में गुरुवार को सिवान लोकसभा क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी विजयलक्ष्मी कुशवाहा का कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। पटना से तरैया के रास्ते सिवान जाने के क्रम में जिला पार्षद रत्नेश भाष्कर एवं भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष गुड्डू सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में एनडीए के दर्जनों कार्यकर्ताओं तरैया लोकसभा प्रत्याशी विजयलक्ष्मी कुशवाहा का फूल-माला पहनाकर व अंग वस्त्र देकर उनका भव्य स्वागत किया। मौके पर शिक्षक वीरेंद्र प्रसाद, चंद्रमा कुशवाहा, धर्मेंद्र साह, दूधनाथ प्रसाद, उज्जवल सिंह, शंभू पंडित, विजय कुमार, सुमन कुमार, प्रभात कुमार, रघुवीर सिंह, कौशल सिंह, विजय सिंह समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।