श्रीराम कथा में कथा सुनने को लेकर श्रद्धालुओं की उमड़ भीड़!
सिवान (बिहार): हसनपुरा प्रखंड के हरपुर कोटवा पंचायत के चांद परसा स्थित राम जानकी मंदिर परिसर में चल रहे सात दिवसीय श्रीराम कथा में कथा सुनने को लेकर श्रद्धालुओं की उमड़ रही है। बनारस से पधारे श्रद्धेय स्वामी संदीपाचार्य मानस मधुकर ने अपनी अमृतमय वाणी से उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि जहां भगवान श्रीराम की कृपा होती है, उसी जगह रामकथा संभव हो पाती है।