प्रमंडलीय आयुक्त ने मनरेगा के तहत निर्मित ग्रामीण हाट भवन का किया उद्घाटन!
सारण (बिहार): प्रमंडलीय आयुक्त सारण श्री एम० सरवानन ने आज सारण जिला के जलालपुर प्रखंड अंतर्गत कुमना पंचायत में मनरेगा के माध्यम से नवनिर्मित ग्रामीण हाट भवन का उद्घाटन किया। इस ग्रामीण हाट का निर्माण मनरेगा के तहत 22 लाख 55 हजार रुपये की लागत से कराया गया है।
इस अवसर पर आयुक्त ने कहा कि इस हाट के निर्माण से स्थानीय ग्रामीण लोगों को अपने उत्पाद बेचने में सहूलियत होगी तथा उनकी आमदनी में भी इजाफा होगा। आवंटित दुकानदारों को उनकी दुकान की चाभी की प्रतिकीर्ती भेंट की गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री अमन समीर, उपविकास आयुक्त श्रीमती प्रियंका रानी, स्थानीय मुखिया एवं अन्य स्थानीय पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।