पोषण पखवाड़ा को लेकर आंगनबाड़ी केंद्र में उत्साही माहौल!
सिवान (बिहार): आईसीडीएस निदेशालय के निर्देश पर प्रखंड से लेकर जिला स्तर पर 9 मार्च से शुरू होकर 23 मार्च 2024 तक पोषण पखवाड़ा मनाया जा रहा है। यह पोषण पखवाड़ा तीन थीम यथा पोषण भी पढ़ाई भी इस थीम अंतर्गत पोषण के साथ-साथ प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा के तहत 03 से 06 वर्ष के बच्चों के सर्वांगीण विकास एवं स्कूल जाने से पहले तैयारी करने हेतु जागरूक करना, समुदाय को पोषण के प्रति जागरूक करने हेतु पारंपरिक और स्थानीय आहार विविधता को अपनाते हुए जागरूक करना तथा गर्भवती/धात्री महिलाओं के स्वास्थ्य को बेहतर करने एवं शिशु व बच्चों के आहार संबंधी व्यवहार का अभ्यास करने हेतु जागरूक किया जा रहा है। हालांकि पोषण पखवाड़ा को लेकर संबंधित सभी आंगनबाड़ी केंद्र में उत्साही माहौल है। पोषण पखवाड़ा की सफलता को लेकर जिला व प्रखंड स्तर के आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से उक्त थीम के आधार पर लोगों को जागरूक करने के लिए कई कार्यक्रम किया जा रहे हैं। इस दौरान प्रखंड बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कुमारी उषा सिंह ने बताया कि पोषण पखवाड़ा के तहत 09 मार्च से 23 मार्च 2024 तक निर्धारित अलग-अलग गतिविधियों आयोजित किया जा रहा है। आंगनबाड़ी केंद्रों में आयोजित किया जा रहा विभिन्न गतिविधियों प्रत्येक दिन आईसीडीएस डैस बोर्ड में अपलोड किया जा रहा है। पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों में सभी बच्चों का वजन लेकर पोषण ट्रैकर एप्लीकेशन में अपलोड किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी शून्य से 6 वर्ष के सभी बच्चों को वजन लेकर वृद्धि निगरानी ( लंबाई ऊंचाई की माप ) कर पोषण ट्रैकर में दर्ज कर महिलाओं, एनीमिया का प्रबंधन एवं रोकथाम, स्वास्थ्य माता एवं बच्चों के लिए परंपरागत खाद्य सामग्री का प्रचार प्रसार आदि गतिविधियों के द्वारा समुदाय को जागरूक करना है।