///जगत दर्शन न्यूज
सर्वाइकल कैंसर से जूझ रहीं झनक एक्ट्रेस डॉली सोही ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। 48 साल की डोली ने 8 मार्च को आखिरी सांस ली। उनके निधन पर फैंस काफी दुखी है।।बता दें कि डॉली सोही की बहन और टीवी एक्ट्रेस अमनदीप सोही का भी 7 मार्च को निधन हो गया था। एक दिन बाद ही डोली ने भी इस दुनिया को अलविदा कह दिया।
अमनदीप की मौत पीलिया के कारण हुई। वहीं डॉली की मौत कैंसर के कारण हुई। डॉली के भाई मनु सोही ने उनकी मौत की पुष्टि की है। कैंसर के कारण डॉली को कुछ दिनों पहले सांस लेने में समस्या हो रही थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। ट्रीटमेंट के बाद कुछ दिनों तक वो ठीक थीं, लेकिन कीमोथैरेपी लेने के बाद वो शूट नहीं कर सकती थीं। इस वजह से उनको शो छोड़ना पड़ा था। डॉली की शादी NRI अवनीत धनोवा से हुई थी। कुछ समय बाद दोनों के बीच समस्या होने लगी। डॉली के परिवार में उनकी बेटी एमिली है।
दिवंगत एक्ट्रस डॉली सोही ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर 20 फरवरी को आखिरी पोस्ट शेयर की थी. इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने लिखा था, "प्रार्थना - दुनिया का सबसे बड़ा वायरलेस कनेक्शन.. चमत्कार की तरह काम करता है, इसलिए प्लीज मुझे आपकी प्रार्थनाओं की ज़रूरत है."