चयनित कुल 8 केंद्रों पर खसरा रूबेला का दिया गया टीका!
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के चयनित कुल 8 केंद्रों पर गुरुवार को खसरा रूबेला का टीका दिया गया। यह टीका 9 माह से 5 साल के बच्चों के बीच दिया गया। टीकाकरण उन्मूलन का नेतृत्व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अभय कुमार ने की। वही जिला से पहुंचे यूएनडीपी के वाइसीसीएम मनोज कुमार, डब्यूएचओ आरआरटी डॉ पुरुषोत्तम व यूनिसेफ के एसएमसी कमरान खान आदि ने खसरा रूबेला टीकाकरण उन्मूलन का जायजा लिया। इस दौरान चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. श्री कुमार ने कहा कि कुल 424 टीका का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। जहां निर्धारित लक्ष्य अनुरूप 432 टीकाकरण किया गया।