मंदिर के पुजारी की हत्या कर मूर्ति चोरी! 5 थानों की पुलिस कर रही है कैंप!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: माँझी थाना क्षेत्र के मझनपुरा गाँव के समीप स्थित प्रसिद्ध गंगोपड़ाइन धार्मिक परिसर में अवस्थित राम जानकी मंदिर के पुजारी संत शँकर दास की सोमवार की रात अपराधकर्मियों द्वारा गला घोंट कर हत्या कर दी गई। घटना की खबर पाकर मौके पर पहुँचे आक्रोशित ग्रामीणों ने आनन फानन में हाजीपुर से गाजीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बांस बल्ला रखकर तथा आगजनी करके पूरी तरह जाम कर दिया जिससे आवागमन पूरी तरह ठप हो गया। इस लोमहर्षक घटना की सूचना पाकर माँझी के थानाध्यक्ष अमित कुमार राम ने तत्काल खोजी कुत्ता बुलाकर मामले की छानबीन शुरू कर दी।
घटना की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुँचे छपरा के सदर एसडीओ संजय कुमार राय, डीएसपी राज कुमार, बीडीओ रंजीत सिंह, सीओ सौरभ अभिषेक, राजस्व पदाधिकारी रोजी कुमारी के अलावा रिविलगंज, कोपा, दाउदपुर तथा एकमा थाना पुलिस कैम्प कर रही है। खबर लिखे जाने तक पदाधिकारियों द्वारा सड़क जाम हटाने का प्रयास किया जा रहा था।
घटना की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुँचे छपरा के सदर एसडीओ संजय कुमार राय, डीएसपी राज कुमार, बीडीओ रंजीत सिंह, सीओ सौरभ अभिषेक, राजस्व पदाधिकारी रोजी कुमारी के अलावा रिविलगंज, कोपा, दाउदपुर तथा एकमा थाना पुलिस कैम्प कर रही है। खबर लिखे जाने तक पदाधिकारियों द्वारा सड़क जाम हटाने का प्रयास किया जा रहा था।
बताते चलें कि लगभग 14 वर्ष पूर्व 2010 में तत्कालीन पुजारी संत स्व गिरधारी दास को बंधक बनाकर मन्दिर में स्थापित अष्टधातु की मूर्ति लूट ली थी। मृतक संत व पुजारी शँकर दास सीमावर्ती बलिया जनपद के दया छपरा गाँव के रहने वाले थे। आठ माह पूर्व मन्दिर के पुजारी संत ताटम्बरी बाबा के निधन के बाद साधु संतों ने संत शँकर दास को मन्दिर का पुजारी मनोनीत किया था।