बड़ी कार्रवाई: 31 ट्रक और एक लोडर जब्त! 11 लोग गिरफ्तार!
सारण (बिहार): सोनपुर थाना पुलिस एवं खनन विभाग के टीम के द्वारा डोमवा घाट, रहीमपुर में शुक्रवार को मध्यरात्रि में संयुक्त कार्रवाई की गई, जिस कम में कई वाहनों को अवैध ओभरलोड बालू लोड/अवैध बालू भंडारण स्थल पर बालू लोड करने हेतु खड़े वाहनों एवं बालू लोड करने हेतु उपयोग में लाये जाने वाले लोडर को जप्त किया गया तथा अवैध बालू लोडइ वाहनों के कुल 11 चालकों/उपचालकों को गिरफ्तार किया गया। इस विशेष अभियान में निम्न कार्रवाई की गई।
1. कुल 24 ट्रक को बिना चालान अवैध ओभर लोड बालू के साथ पकड़ा गया।
2. कुल 07 अवैध बालू भंडारण स्थल पर बालू लोड करने हेतु खड़े ट्रकों को जप्त किया गया।
3. ट्रकों पर अवैध बालू लोड करने हेतु उपयोग में लाये जाने वाले कुल 01 लोडर को जप्त किया गया।
4. जप्त वाहनों के कुल 11 चालक/उपचालक को गिरफ्तार किया गया।
इन्हे किया गया गिरफ्तार!
1. चालक धर्मेन्द्र कुमार राय, पिता सत्यनारायण राय साकिन परसौना महुआ बेला, थाना परसा, जिला सारण
2. उपचालक कुन्दन कुमार, पिता अमीर राय, साकीन थाना सदर हाजीपुर, जिला वैशाली
3 चालक अमीर राय, पिता स्व० भोला राय साकीन भनुआ थाना सदर हाजीपुर, जिला वैशाली,
4-चालक राजकुमार सहनी, पिता मोहन सहनी ग्राम कलवारा वार्ड न०-07 थाना सिंघवारा, जिला दरभंगा
5-उपचालक मो० सरफे आलम, पिता मोहम्मद मुस्तफा, ग्राम कलवारा वार्ड न०-08, थाना सिंघवारा जिला दरभंगा
6-चालक मंजय पासवान, पिता किशोर पासवान साकीन कुशदेह थाना लालगंज जिला वैशाली
7-उपचालक अमरेन्द्र कुमार, पिता राजेश पासवान, ग्राम चकलामदीन, थाना बेलसर जिला वैशाली,
8-चालक वकील राय पिता चन्द्रिका राय, ग्राम परसौना महुआ टोला, थाना परसा, जिला सारण
9-उपचालक दीपक कुमार पिता रामजीत राय, ग्राम परसौना महुआ टोला, थाना परसा, जिला सारण
10- चालक सुनील राय, पिता लच्छु राय साकीन पुरखौली वार्ड न०.05, थाना लालगंज, जिला वैशाली,
11- उपचालक अनिल पासवान, पिता अशोक पासवान, ग्राम पो०- कुशदेह थाना लालगंज, जिला वैशाली।
उल्लेखनीय है कि छापामारी के कम में कुल 3 लोडर एवं 2 ट्रक को तकनीकी कारणों से जप्त नहीं किया जा सका, किन्तु उक्त पॉचों वाहनों के विरुद्ध भी कांड अंकित किया गया है।