सरस्वती पूजा के दौरान डीजे और आर्केस्ट्रा पर प्रतिबंध!
सिवान (बिहार): सिसवन थाना परिसर में सरस्वती पूजा को लेकर गुरुवार को शांति समिति की बैठक हुई। बैठक के दौरान सिसवन प्रखंड के घुरघाट पंचायत का मुखिया शैलेश तिवारी, भीखपुर पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि लोहा सिंह सहित दर्जनों की संख्या में जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे। वहीं बैठक के दौरान सिसवन थाना अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि सरस्वती पूजा के दौरान डीजे बजाए जाने और आर्केस्ट्रा नाचने पर प्रतिबंध रहेगा।
महेंद्रनाथ धाम में शिवरात्रि को लेकर रही भारी भीड़!
सिसवन (सिवान): सिसवन प्रखंड के ऐतिहासिक बाबा महेंद्र नाथ धाम पर गुरुवार को शिवरात्रि के अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा जलाभिषेक किया गया। वहीं श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर करें पुख्ता प्रशासन द्वारा इंतजाम किए गए थे।
रघुनाथपुर (सिवान): रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर होने वाले सरस्वती पूजा को लेकर जल्द ही रघुनाथपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक कराई जाएगी। रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर बड़े ही धूमधाम के साथ सरस्वती पूजा मनाया जाता है, जिस को प्रसासन द्वारा शांति समिति की बैठक होगी।