आयुष्मान कार्ड बनाने के अभियान की सफलता को लेकर पीडीएस दुकानदारों ने की बैठक!
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): हसनपुरा प्रखंड मुख्यालय स्थित मीटिंग हॉल में गुरुवार को आयुष्मान कार्ड बनाने के अभियान की सफलता को लेकर पीडीएस दुकानदारों की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश्वर राम ने की। इस दौरान बैठक में प्रखंड व नगर क्षेत्र के सभी पीडीएस दुकानदार उपस्थित थे। वही प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि आगामी 2 मार्च को आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर महाअभियान को ले कई अहम निर्देश दिए गए है। उन्होंने सभी पीडीएस दुकानदार को अपने पोषक क्षेत्र में राशनकार्ड धारकों को केंद्र में पहुंचकर आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए सूचना देने की अपील की।