नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के लिए रथ हुआ रवाना!
/// जगत दर्शन न्यूज
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: मतदान, कुपोषण और नशा मुक्ति को लेकर जिला प्रशासन ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के लिए रथ किया रवाना। कलाकारों ने शराब गुटखा, सिगरेट से होने वाले आर्थिक, शारीरिक, सामाजिक, पारिवारिक, नुकसान को नाटक और गीत के जरिए इसे छोड़ने और दूर रहने का संदेश दिया। जबकि कुपोषण को लेकर बच्चों को पहले दूध माता का ही पिलाने और 6 महीने बाद ही बाहरी आहार देने के साथ अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के प्रति जागरूक किया गया। वही मतदाताओं को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक के माध्यम से समझाया गया कि मजबूत राष्ट्र निर्माण के लिए हर एक व्यक्ति को अपनी भूमिका समझकर मतदान करने जाना चाहिए तभी देश में लोकतंत्र मजबूत और सशक्त बन सकेगा। इन संदेशों को लेकर कटिहार प्रशासन ने जिले के 16 प्रखंडों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक करेंगे जिलाधिकारी रवि प्रकाश ने इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।