शिक्षक मोनिरूद्दीन खान की पहली बरसी पर हुई चादरपोसी! वस्त्र व कंबल का हुआ वितरण!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: माँझी प्रखंड के गुर्दाहाँ खुर्द निवासी व अवकाश प्राप्त शिक्षक मोनिरूद्दीन खान की पहली बरसी पर अनेक गणमान्य लोगों की मौजूदगी में स्थानीय मजार पर चादरपोसी की गई। इस अवसर पर उनके पुत्र व भाजपा नेता बदरे मुनीर खान के सौजन्य से आवासीय परिसर में एक शिविर लगाकर दर्जनों गरीबों व मजलूमों के बीच वस्त्र, कम्बल व अन्य सामग्री वितरित की गई। मौके पर प्रीति भोज का भी आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए। शिविर में मौजूद जन सुराज के छपरा अनुमंडल अध्यक्ष उदय शंकर सिंह, मनोज कुमार सिंह, शमीम अख्तर खान, मो. मोनिर खान, मो. कलाम खान, मो. तौकीर खान, नौशाद खान, असफाक खान तथा तनवीर खान आदि लोगों ने दिवंगत शिक्षक के ब्यक्तित्व एवम कृतित्व पर प्रकाश डाला।