अवैध आग्नेयास्त्र के साथ दो अपराधी गिरफ्तार!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): सारण जिला के दरियापुर थानान्तर्गत दो अपराधी को सारण पुलिस ने अवैध आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार है। बताया जाता है कि शसनिवार को दरियापुर पुलिस दल के द्वारा वाहन जाँच के कम में शीतलपुर बाजार मोड़ के पास से दो अपराधियों को दो देशी पिस्टल, नौ जिंदा कारतूस, तीन मोबाईल, 1500 रूपया नगद राशि एवं एक मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान वैशाली जिले के भगवानपुर थाना निवासी बबलू कुमार सिंह के पुत्र सन्नी कुमार, बिदुपुर थाना के पानापुर दिलावरपुर निवासी बिजेन्द्र राम के पुत्र शिवम कुमार है। इस संबंध में दरियापुर थाना कांड संख्या-56/24. दिनांक-03.02.2024, धारा-379/411/465/468/471/34 भा०द०वि० एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स अधि० दर्ज किया गया है। पुछ-ताछ के क्रम में उक्त अपराधियों ने 06.12.2023 को भोजपुर में बैंक डकैती, दिनांक-16.11.2023 को गरखा में माईक्रोफाईनेंस कम्पनी में डकैती, दिनांक-15.11.2023 को दरियापुर में लूट कांड और दिनांक-02.02.2024 को गोपालगंज में श्री राम फाईनेंस कम्पनी में लूट कांड में संलिप्तता स्वीकार किया है। वहीं सारण पुलिस की टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी पु०अ०नि० जगन्नाथ मांझी, दरियापुर थाना एवं थाना के अन्य कर्मी मौजूद रहे। इस संबध में पु०अ०नि० जगन्नाथ मांझी, सि०/254 विनोद कुमार, सि0/1190 रामरेखा कुमार को पुरस्कृत भी किया गया।