माड़ीपुर के प्रिंस, पोस्टल असिस्टेंट बन अपने गांव का नाम किया रौशन!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: माँझी प्रखंड के माड़ीपुर के प्रिंस कुमार शुक्ला ने पोस्टल असिस्टेंट की परीक्षा में सफल होकर अपने गांव का नाम रौशन किया है। पुर्व प्रधानाध्यापक रबीन्द्रनाथ शुक्ला के पोता और किसान दम्पती माधुरी देवी -सुनील कुमार शुक्ला के पुत्र प्रिंस बचपन से ही मेघावी रहे हैं। प्राथमिक शिक्षा अपने ननिहाल रसूलपुर थाने के माधोपुर गांव में प्राप्त करने वाले प्रिंस ने संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा में सफलता हासिल कर फिलहाल छपरा मुख्य डाकघर में पद भार ग्रहण किया है। प्रिंस ने एक साथ रेलवे व पोस्टल दोनों में कम्पीटीशन फेस कर सफलता हासिल की थी। प्रिंस के मामा और प्रतिष्ठित किसान अनिल उपाध्याय ने बताया कि भारतीय डाक विभाग को प्राथमिकता देते हुए प्रिंस ने अपना योगदान छपरा में किया जिसको लेकर उसके गांव और ममहर दोनों जगह खुशी का माहौल है। प्रिंस ने कहा है कि उसे खुशी है कि उसे अपने गृह जिला में ही सेवा करने का मौका मिला है। सफलता के लिए उसने अपने दादा दादी, माता- पिता सहित नाना स्व बृजकिशोर उपाध्याय व गुरुजनों का आभार जताया है।