खसरा- रूबेला उन्मूलन व टीकाकरण को लेकर हुआ बैठक!
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): हसनपुरा के अरंडा स्थित अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र परिसर में गुरुवार को एमओआईसी डॉ. अभय कुमार के नेतृत्व व यूनिसेफ के बीएमसी आरके मिश्र की उपस्थिति में खसरा रूबेला टीकाकरण उन्मूलन को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। जहां बैठक में खसरा रुबेला टीकाकरण उन्मूलन उद्देश्य व टीकाकरण से वंचित 9 माह से 5 साल तक के लाभार्थियों का टीकाकरण चिंहित 9 उपकेंद्रों पर कैंप के माध्यम से किया जाएगा। यह टीकाकरण कल यानी 10 फरवरी 24 को कराने की योजना है। जिसमें संबंधित आशा व आंगनबाड़ी सेविका व 9 से अधिक एएनएम की भागीदारी होगी। वहीं उन्मूलन सफल को ले पर्यवेक्षण के लिए अन्य कर्मी रखे गए हैं। मौके पर महिला पर्यवेक्षिका कुमारी पुष्पा, कार्यपालक सहायक चट्टान सिंह, जीएनएम ऋतु कुमारी सहित आशा व आंगनबाड़ी सेविका उपस्थित थी।