प्रधानमंत्री के कार्यों से जनता काफी खुश! -अभिमन्यु सिह
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): बनियापुर प्रखंड के हारपुर अखिल भारतीय कुर्मी महासभा के प्रदेश युवा अध्यक्ष अभिमन्यु सिह पटेल ने कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार बनने के बाद ₹40 लोकसभा सीट एनडीए पार्टी जीतेगी। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री के कार्यों से जनता काफी खुश है। प्रधानमंत्री द्वारा गरीबों के लिए काफी कुछ किया गया है। केंद्र सरकार की योजनाओं जिसमें आवास से लेकर हेल्थ एवं उन योजनाओं से काफी फायदा पहुंच रहा है। इससे जनता काफी खुश है।