मशरक जंक्शन का अमृत भारत स्टेशन योजना में सांसद महाराजगंज ने किया शिलान्यास!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): मशरक जंक्शन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल महाराजगंज भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने योजना का शिलान्यास किया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विडियो कांफ्रेंसिंग से रेल की योजनाओं का शिलान्यास और पूर्ण हो चुकें योजनाओं का उद्घाटन किया। मौके पर भाजपा नेताओं समेत रेल के अधिकारी मौजूद रहे। महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल का रेल के अधिकारियों ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर लोग सभा क्षेत्र के अधिकतर छोटे बड़े सभी नेता उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्य रूप से पप्पू सिंह सिग्रीवाल, सुनील सिंह, राकेश कुमार महंत,विरबल प्रसाद उपस्थित थे।