शराबबंदी: उत्पाद विभाग ने लगभग एक लाख रुपए के शराब को किया नष्ट!
/// जगत दर्शन न्यूज
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: बिहार में शराबबंदी है और शराबबंदी को सफल बनाने के लिए उत्पाद विभाग दिन-रात लगा हुआ हैं। इसी कड़ी में विभिन्न कांडों में जब्त किए गए देसी व विदेशी शराब को कटिहार उत्पाद कार्यालय के समीप नष्ट किया गया। इस दौरान उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार सिंह मौके पर मौजूद थे। उन्होंने बताया कि कुल 321 लीटर देशी व विदेशी शराब जब्त किए गए थे, जिसमें से कुछ शराब जांच के लिए भेजा गया और जो शराब बच गए, उन्हें नष्ट किया गया। 254 लीटर देशी व विदेशी शराब को नष्ट किया गया। बता दे कि नष्ट किए गए शराब की कीमत लगभग 1 लाख रुपए के आसपास है।