सेलो टेप से बॉडी में शराब चिपकाए दो शराब तस्कर गिरफ्तार!
/// जगत दर्शन न्यूज
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: कटिहार में शराब तस्कर नए-नए तरीके से शराब को ला रहे हैं लेकिन इस दौरान उत्पाद विभाग उन तस्करों के मंसूबे पर पानी फेर रहे हैं। ऐसा ही मामला फिर से एक बार सामने आया है। जहां दो व्यक्ति शरीर के अंदर शराब को छुपा कर ट्रेन के माध्यम कटिहार आ रहे थे। जिसकी सूचना उत्पाद विभाग की टीम को मिली। सूचना के सत्यापन को लेकर उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी अभियान चलाकर शराब के साथ दोनों व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। जब उनके शरीर की तलाशी ली गई तो उनके पास भारी मात्रा में शराब छुपा कर रखा गया था। शराब तस्कर अपने शरीर के अंदर शराब को छुपा कर टेप मारकर उसे कटिहार ला रहे थे। दोनों शराब तस्करों के मंसूबे पर उत्पाद विभाग में पानी फेर दिया। शराब तस्कर कैसे शराब की तस्करी करते है। जिसे देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे। दोनों शराब तस्करों ने अपने शरीर के अंदर शराब को सेलो टेप से पूरी तरह चिपका कर रखा था और ऊपर से कपड़ा पहन कर रखें हुए थे, जिससे पता नहीं चल रहा था कि इन दोनों के पास शराब है। जब उनके शरीर से शराब को निकाला गया तो 12 लीटर बीयर और चार लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया।