मुफ्फसिल थानान्तर्गत मृतिका राजन्ती देवी के हत्यारे को किया गया गिरफ्तार
सारण (बिहार): जिले के मुफ्फसिल थानान्तर्गत मृतिका राजन्ती देवी के हत्यारे को सारण पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
घटना के संबंध में पुलिस सूत्रों ने बताया कि सूरज कुमार पिता अनिल महतो ग्राम रामनगर नयका टोला थाना मुफ्फसिल जिला सारण ने फर्दबयान दिया कि ये और इनके पड़ोसी अजित कुमार पिता नंदू महतो मुफ्फसिल थानान्तर्गत मेथवलिया स्थान पर स्थित हिंदुस्तान युनिलीवर एजेंसी में काम करते थे। अजित कुमार एजेंसी के सामग्री को चोरी कर कहीं बेच देता था। इस बात की जानकारी एजेंसी के मालिक को सी०सी०टी०वी० फुटेज के माध्यम से चल गयी और उसे नौकरी से निकाल दिया। अजित कुमार को शक था कि उसकी चोरी की जानकारी एजेंसी मालिक को मेरे द्वारा दी गयी है। इस बात से आक्रोशित होकर उसने 26.02.2024 की रात्रि करीब 01:00 बजे अपने हाथ में खंजर लिए मेरे कमरे में घुस गया, जहाँ मेरी माँ राजन्ती देवी गुदरी ओढ़कर सोयी थी, पर खरंजा से दाहिने पंजरा तरफ जोरदार प्रहार किया और भाग गया। अत्यधिक रक्तस्राव के कारण मेरी माँ का देहांत मौके पर ही हो गयी। उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाई करते हुए मुफ्फसिल थाना पुलिस ने मुफ्फसिल थाना काण्ड सं-112/24 दिनांक - 26.02.2024 धारा- 302/120 (बी)/34 भा०द०वि० दर्ज कर चंद घंटे में ही मुख्य आरोपी जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के रामनगर नौका टोला निवासी अजित कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस दौरान उसके पास से एक खून लगा लोहे का 10-11 इंच का फोल्डेड खंजर जिसके बट पर काला रंग का मास्क लगा हुआ था बरामद किया गया है। इस दौरान मुफ्फसिल थाना के थानाध्यक्ष के साथ अन्य कर्मी मौजूद रहे।