लोक कल्याण को लेकर अखंड अष्टयाम का हुआ आयोजन।
सिवान (बिहार): हसनपुरा में हुआ लोक कल्याण को लेकर अखंड अष्टयाम का आयोजन। बताते चले की हसनपुरा प्रखंड के हसनपुरा में सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा लोक कल्याण को लेकर अखंड अष्टयाम का आयोजन किया गया। अखंड अष्टयाम की शुरुआत विद्वान ब्राह्मणों द्वारा वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ की गई। वहीं क्षेत्रीय कलाकारों द्वारा अखंड अष्टयाम शुरू होने के बाद से अपने-अपने आवाजो में भक्ति मय प्रस्तुति की गई।
मोटरसाइकिल सवार गिर कर हुआ घायल
रघुनाथपुर (सिवान): रघुनाथपुर सिसवन मुख्य सड़क पर आवारा कुत्तों से बचाव करने के चक्कर में एक मोटरसाइकिल सवार गिर कर हुआ घायल। बताते चलें की रघुनाथपुर सिसवन मुख्य सड़क पर आवारा कुत्तों से बचाव करने में मोटरसाइकिल सवार गिरकर घायल हो गया। घायल मोटरसाइकिल सवार की पहचान उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के रहने वाले संतोष यादव के रूप में हुई है। घायल अवस्था में उसे निजी डॉक्टर के क्लीनिक में भर्ती कराया गया जहां पर उसकी मरहम पट्टी की गई।