बच्चों के विकास के लिए जैना किड्स स्कूल में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन!
सारण (बिहार): माँझी प्रखंड के माली टोला में जैना किड्स स्कूल द्वारा प्रतिभा खोज अभियान के तहत क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमे वर्ग एक से सात के विद्यार्थियों से सामान्य ज्ञान से संबंधित कुल बीस प्रश्न पूछे गए, जिसमें बेहतर करने वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान राज कुमार ने प्रथम, सिमरन परवीन सहीन परवीन,सानिया परवीन, रजनी कुमारी, नेहा कुमारी ने द्वितीय प्रियंका कुमारी बिट्टू कुमार प्रियंका राज शिफा नाज सोफिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।सभी विजेताओं को प्रधानचार्य द्वारा पुरस्कार प्रदान कर बच्चों का उत्साहवर्धन भी किया गया। इस मौके पर स्कूल के प्रधानचार्य मोहम्मद अफजल ने कहा कि क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हर माह होना चाहिए,इससे बच्चों में आत्मविश्वास के साथ-साथ तार्किक ज्ञान का भी विकास होगा। आज जो प्रतियोगिता कराई गई, उससे बच्चे काफी खुश हैं। इस तरह के क्विज प्रतियोगिता का आयोजन आगे भी हो इसके लिए हर जरूरी प्रयास किये जाएंगे। प्रतिभा खोज अभियान को सफल बनाने में हमारे स्कूल के बच्चे, सहयोगी शिक्षक का महत्वपूर्ण योगदान रहा।