एंकर चंदन मिश्रा हुए झारखण्ड रत्न से सम्मानित!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: माँझी। माँझी प्रखंड के शीतलपुर निवासी एवम सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मंच संचालन करने वाले चन्दन मिश्रा को झारखण्ड के जमशेदपुर में पिछले दिनों आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में सांसद अजय कुमार सिंह ने उन्हें झारखण्ड रत्न से सम्मानित किया।
बता दें कि श्री मिश्रा को जमशेदपुर में उक्त सांस्कृतिक कार्यक्रम में मंच संचालन हेतु आमंत्रित किया गया था जहां उन्हें सम्मानित किया गया। बताते चलें कि पिछले लगभग दस वर्षों से श्री मिश्रा कई बड़े मंचों का संचालन कर चुके हैं। पत्रकारों से बातचीत के क्रम में श्री मिश्रा ने बताया कि मंच संचालन की सीख विद्यालय में पढ़ाई के दौरान मिली तथा बाद में विपरीत पारिवारिक परिस्थिति के बावजूद माता पिता का आशीर्वाद एवम संगीत से जुड़े मित्रों के सतत सहयोग से ही मैं मंच संचालन की ओर उन्मुख हुआ। झारखण्ड रत्न से सम्मानित किए जाने पर अनेक कलाकारों व गणमान्य लोगों ने श्री मिश्रा को बधाई व शुभकामना दी हैं।