जनसुराज ने किया मदनसाठ में जन संवाद! पंचायत स्तरीय टीम का हुआ गठन!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): सारण जिला जनसुराज अभियान 'चला गांव की ओर कार्यक्रम' में आज शुक्रवार को माँझी प्रखंड के मदनसाठ पंचायत के कबीरपार गांव में हिमांशु जी की अध्यक्षता में 'जन संवाद कार्यक्रम' का आयोजन किया गया।
इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों की उपस्थिति देखते बनी। उक्त कर्यक्रम में एक पंचायत संयोजक तथा 25 सदस्यों वाली एक टीम का भी गठन हुआ। वहीं सभा को उपस्थित जनसुराजियो में अभियान के जिला संयोजक मुन्ना भवानी, जिला अभियान सदस्य नीरज तिवारी, धनंजय महतो, ललन प्रसाद गोंड, रामवती कुंवर, शोभा कुअर, हरे राम सिंह, राजेश सिंह व अमर सिंह आदि ने भी सभा को संबोधित किया। मंच संचालन अभियान के सदस्य रमेश गिरी व धन्यवाद ज्ञापन सारण जिला अभियान संयोजक मुन्ना भवानी ने किया!